Ads

कन्फर्म! भारत में PUBG कर रहा वापसी, Battlegrounds Mobile India के नाम से होगी एंट्री

 

कन्फर्म! भारत में PUBG कर रहा वापसी, Battlegrounds Mobile India के नाम से होगी एंट्री

PUBG Mobile India ने भारतीय गेमिंग लवर्स के लिए ऑफिशियल घोषणा की है। PUBG गेम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर से पता चल रहा है कि यह गेम भारत में वापसी Battlegrounds Mobile India के नाम से करेगा।
PUBG Mobile India launch updates 1
नई दिल्ली। अगर आप PUBG Mobile के फैन हैं और भारत में इस गेम की दोबारा लॉन्चिंग के लिए इंतजार कर रहे हैं। तो आपके लिए एक खुशखबरी है। PUBG गेम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर से पता चल रहा है कि यह गेम भारत में वापसी करेगा लेकिन अब इसका नाम Battlegrounds Mobile India होगा। वहीं PUBG Mobile India पोस्टर को कुछ घंटो तक रहने के बाद फेसबुक से हटा लिया है।
नए नाम और नए अंदाज मेंवापसी करेगा
  • इस हफ्ते आई एक रिपोर्ट से पता चला कि भारत में बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile India, Battlegrounds Mobile India के नाम से आएगा। ऑफिशियल पोस्टर से यह कंफर्म हुआ है कि गेम वापसी करेगा।
  • फिलहाल यह कब लॉन्च होगी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिली है। PUBG Mobile India देश में Battlegrounds Mobile India के तौर पर आएगा।
  • कंपनी द्वारा जारी ऑफिशियल पोस्ट से साफ हुआ है कि यह मोबाइल वीडियो गेम जल्द ही आ रहा है। PUBG Mobile India का सोशल मीडिया हैंडल भी Battlegrounds Mobile India में बदला है।
  • अब PUBG Mobile India के फेसबुक हैंडल और YouTube पेज का पोस्टर Battlegrounds Mobile India में बदल गया है, लेकिन फिलहाल Twitter पहले जैसा ही है।
PUBG Mobile India लॉन्च अपडेट
हाल ही में PUBG Mobile India ने ऑफिशियल YouTube चैनल पर टीजर अपलोड किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया था। हालांकि ट्रैलर से इस गेम के बारे में कोई नई जानकारी नहीं मिली है। इससे सिर्फ यह साफ हुआ है कि गेम डेवलपर्स देश में दोबारा से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने वाले हैं।
  • फिलहाल अब इनमें से कोई भी ऐप भारत में उपलब्ध नहीं हैं यानी कि इन ऐप्स पर प्रतिबंध बरकरार है। देश में बैन हुए सभी ऐप्स में से सिर्फ PUBG Mobile ही दोबारा वापसी के लिए प्रयास कर रही है।
  • गेम के डेवलपर्स लगातार भारतीय सरकार के साथ संपर्क में हैं और गेम की वापसी के लिए कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच गेम की कंपनी Krafton और देश की सरकार के साथ गेम की वापसी पर कई मीटिंग हुईं हैं।
कन्फर्म! भारत में PUBG कर रहा वापसी, Battlegrounds Mobile India के नाम से होगी एंट्री कन्फर्म! भारत में PUBG कर रहा वापसी, Battlegrounds Mobile India के नाम से होगी एंट्री Reviewed by ProCryptoMaster on May 04, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.